रायगढ़ । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आदिवासी महिलाओं सहित अन्य वर्गो को लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अब नए तरीके से योजना बनाई है जिसमें 21 गांवों को चयन करके उनको शतप्रतिशत उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के लिए पहल की जाएगी और इस पहल में आदिवासी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए आने वाले परेशानी को भी दूर किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि 21 गांव का चयन करके इसमें आने वाली परेशानी जो कि जाति प्रमाण पत्र का उसे दुर किया जाएगा। क्योकि उज्जवला योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है और इसलिए केवाईसी एवं ऑनलाईन के जरिए इसे पूरा किया जा रहा है और पांच मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। 2 हजार 83 महिलाओं को इस चरण में उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना का लाभ ले रहे लोगों में खुशी का माहौल है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की इस योजना से गरीब तबके की महिलाओं को घरेलू चूल्हे से उठने वाले धुंए से निजात मिलेगी।
Comment Now