Friday, 23rd May 2025

यात्री गाड़ी में फिर मिला खतरनाक विस्फोटक धनबाद एक्सपे्रस की बोगी में लावारिश रखा था एलईडी

Sat, Apr 28, 2018 8:07 PM

बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रय, सप्ताह भर के भीतर दूसरी घटना  
रायगढ़।   छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उड़ीसा के झारसुगड़ा में एक बार फिर से बड़ी मात्रा में खतरनाक विस्सफोटक बरामद हुआ है और इस बार विस्फोटक पहले से भी दोगुनी क्षमता का था। संबलपुर रेलवे डिवीजन में आने वाले झारसुगड़ा में कल तड़के जीआरपी व आरपीएफ ने जाचं के दौरान एलपी धनबाद एक्सप्रेस की एक बोगी में लावारिश रूप से रखा बैग बरामद किया था जिसमें 6 एलईडी सक्रिय थी। इससे पहले भी हावड़ा से पुना जा रही आजाद हिंद एक्सपे्रस की सामान्य बोगी में एक झोले के भीतर पांच किलो विस्फोटक बरामद हो चुका है। सप्ताह भर के भीतर विस्फोटक मिलने की दो बड़ी घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि रेल यातायात को बड़ी क्षति पहुंचाने के लिए किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। इन दोनों घटनाओं के बाद संबलपुर रेलवे डिवीजन लेकर बिलासपुर रेलवे डिवीजन तक यात्री गाडिय़ा संघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। ताकि अवांछित तत्वों द्वारा एक के बाद एक यात्री ट्रेनों में विस्फोटक रखे जाने वालों को  पकड़ा जा सके।  चूंकि इन दोनों बड़ी घटनाओं से रेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन को चौकान्न कर दिया है कि कैसे विस्फोटक बड़े आराम से यात्री ट्रेनों में न केवल रखे जा रहे है बल्कि उन्हें रखने के बाद बड़े आराम से विस्फोट करके अंजाम भी दिया जा सकता है। 

 

छत्तीसगढ़ सीमापवर्ती ओडिशा के झारसुगुड़ा रोड रेलवे स्टेशन में शुक्रवार तड़के एलपी-धनबाद एक्सप्रेस मेें बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। इस घटना के बाद से रेलवे यात्रियों में हड़कंप मच गई है। शुक्रवार को झारसुगुड़ा रेलवे पुलिस की ओर से झारसुगुड़ा रोड रेलवे स्टेशन में एलपी से धनवाद जा रही ट्रेन से एक थैले में रखा विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस से सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे स्टेशन की घेराबंदी कर कर उक्त विस्फोटक को जब्त किया है। बताया जाता है कि एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस के एक डिब्बे में थैले में रखा विस्फोटक पदार्थ से कुछ यात्रियों ने धुंआ निकलते देखा। इस घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन के टीटीई को दिया उन्होंने इसकी जानकारी झारसुगुड़ा शासकीय पुलिस को देने पर पुलिस सदलबल झारसुगुड़ा रेलवे पहुंच कर पूरे स्टेशन की घेराबंदी कर लिया। पुलिस के बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटकों से भरा थैले को ट्रेन के डिब्बे से नीचे उतारा एवं उसे अपने कब्जे में कर लिया। उक्त विस्फोटक कहां से लाया जा रहा था एवं कहां ले जाया रहा था इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
जीआरपी व आरपीएफ संबलपुर तथा झारसुगड़ा की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी इस मामले की छानबीन में लग गई है। दूसरी ओरभारी मात्रा में ट्रेन से विस्फोटक पदार्थ पाए जाने से यात्रियों में दहशत है। छत्तीसगढ़ सीमापवर्ती ओडिशा सीमा में ट्रेन से बारंबार विस्फोटक पदार्थ पाए जाने की घटना से पुलिस सकते में आ गई है। विस्फोटकों के बारे में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी नक्सली वारदातों से जोड़ कर देखा जा रहा है। पिछले दिनों ओडिशा के ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में भारी मात्रा में जिलेटिन बरामद किया गया था जिसको लेकर यात्रियों में दहशत का महौल था। इस घटना के बाद पुुलिस ने ट्रेन सुरक्षा को और अधिक मुस्तैद कर दिया है। इसके बाबजूद ट्रेनों में विस्फोटक पदार्थ ले जाने की घटनाओं में लगातार ईजाफा हो रही है। झारसुगुड़़ा रोड रेलवे स्टेशन में बरामद किया गया विस्फोटकों को शासकीय रेलवे पुलिस ने बरामद कर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है। विस्फोट कहा से लाया जा रहा था एवं कहां ले जाया जा रहा था इसकी मुस्तैदी से जांच शुरु कर दी गई है। इस घटना के बाद ओडिशा सीमापवर्ती रायगढ़ रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। ट्रेनों के डिब्बे में आरपीएफ एवं शासकीय रेलवे पुलिस के जवान लगातार जांच कर रहे हैं। 
------------------------------

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery