सुकमा । नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अब आक्रामक रूख अपना लिया है। गढ़चिरौली के बाद अब सुकमा में भी शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एनकाउंटर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में जगरगुंडा और बीजापुर की सीमा पर मुठभेड़ में 10 से 15 नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है।
हालांकि अभी आधिकारिक रूप से यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं। एसपी अभिषेक मीणा ने पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुरकापाल से एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। जगरगुंडा और बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों ने फायरिंग की।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इधर डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने कहा कि डीआरजी और एसटीएफ़ की संयुक्त टीम है, ज़बर्दस्त फ़ायरिंग हुई है और नक्सलियों को बडा नुकसान हुआ है, हमने घेरते हुए पीछा जारी रखा है और फायरिंग हो रही है। पहले एक महिला नक्सली का शव मिला और अब से कुछ देर पहले एक पुरुष नक्सली का शव भी मिला है, हमें बडी सफलता मिल सकती है।
Comment Now