Thursday, 22nd May 2025

राशिफल 28 अप्रैल: नए दोस्त बनेंगे, कमाई के नए रास्ते खुलेंगे

Sat, Apr 28, 2018 6:36 PM

जानिए 28 अप्रैल 2018, शनिवार का राशिफल....

 

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): किसी अनजान की बातों में आकर अपना काम बिगाड़ लेंगे। कोई पुराना रोग उभर सकता है। धन की कमी महसूस होगी। अधिकारी नाखुश रहेंगे। जीवनसाथी का प्रेम व सहयोग मिलेगा।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): मेहमानों की आवभगत में व्‍यस्‍त रहेंगे। प्रेम संबंधों में बाधाएं आएंगी। परिवार में आपसी संबंध मधुर रहेंगे। नौकरी में कोई नया ऑफर मिल सकता है। व्‍यापार में स्‍पर्धा रहेगी।

GEMINI (21 मई – 20 जून): आप अपने परिश्रम व बुद्धि बल से तरक्‍की पा सकते हैं। व्‍यापार के सिलसिल में विदेश यात्रा हो सकती है। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। कोर्ट कचहरी के कार्य अापके पक्ष में बनेंगे। सेहत उत्‍तम।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): किसी पर अत्‍यधिक विश्‍वास न करें। कारोबार में किसी से उलझ सकते हैं। मित्रों से वांछित सहयोग मिलेगा। विद्याध्‍ययन संबंधी अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। सेहत कमजोर रहेगी।

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। आय के नए स्रोत खुलेंगे। नौकरी में परिश्रम व आत्‍मविश्‍वास में उन्‍नति के अवसर मिलेंगे। पत्‍नी से मनमुटाव हो सकता है।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): नए लोगों से जान पहचान बनेगी। मित्र आपका साथ छोड़ सकते हैं। भूमि व वाहन को लेकर कुछ चिंता की स्थिति बन सकती है। उच्‍चाधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। यात्रा से लाभ।

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): सामाजिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। अनावश्‍यक बाधाएं व समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। संतान के क‍ॅरियर की चिंता दूर होगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे। आपके आकर्षक व्‍यक्तित्‍व का लाभ मिलेगा। परिवार के साथ रिश्‍ते प्रगाढ़ होंगे। कार्यों की प्राथमिकता तय करके आगे बढ़ेंगे। नया वाहन क्रय कर सकते हैं।

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): चारों तरफ चिंताएं घेर लेंगी। व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। अनुचित कार्य आपको संकट में डाल सकते हैं। भौतिक सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। प्रवास शुभ।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): भाई बंधुओं के साथ रिश्‍तों में मजबूती आएगी। किसी प्रेरक व्‍यक्तित्‍व से मुलाकात होगी। क्रोध व आवेश की अधिकता रहेगी। सहयोगी आपकी मदद करेंगे। वाहन के रखरखाव पर खर्च होगा।

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): कारोबार में उचित लाभ होगा। प्रेम संबंधों में अधिक निखार आने से मन प्रसन्‍न रहेगा। शासकीय कर्मचारियों को लाभ प्राप्ति के योग हैं। सकारात्‍मक विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। किसी से उपहार मिल सकता है।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): आपकी लापरवाही से व्‍यापार में हानि हो सकती है। प्रेम संबंधों की गोपनीयता भंग हो सकती है। सेहत खराब हो सकती है। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। पिता का सहयोग मिलेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery