कोंडागांव । छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान का खौफ नक्सलियों में बढ़ते जा रहा है। इस परिणाम यह है कि नक्सल प्रभावित जिलों में इन दिनों नक्सलियों का समर्पण बढ़ गया है। शनिवार को कोंडागांव जिले में एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों नक्सली लंबे समय से मर्दापाल इलाके में सक्रिय थे और कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने कई नक्सली वारदातों के तहत इनके नाम पर मामले दर्ज किए थे।
Comment Now