भोपाल/सागर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। कुछ समय बाद वह दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सागर रवाना हो गए।
-राष्ट्रपति कोविंद 28 व 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है। राष्ट्रपति श्री कोविंद 28 अप्रैल को सुबह 10.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे और 15 मिनट में वहां से रवाना हो गए। सुबह 11.20 बजे सागर की ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे।
दीक्षांत समारोह और कबीर महोत्सव में भाग लेंगे
-सागर में केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह और सद्गुरु संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे राष्ट्रपति विमान द्वारा ढाना हवाई पट्टी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे।
29 अप्रैल को जाएंगे गुना
-29 अप्रैल को राष्ट्रपति भोपाल से हेलीकॉप्टर से 11.15 बजे गुना जिले के बमोरी कस्बे पहुंचेंगे। जहां स्नेह सम्मेलन में भाग लेने के बाद दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से गुना पहुंचेंगे। जहां वे मिनी स्मार्ट सिटी योजना का शिलान्यास करेंगे। सर्किट हाउस में लंच करने के बाद अपने बड़े भाई रामस्वरूप भारती के हनुमान कालोनी स्थित निवास पहुंचकर परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद शाम करीब 5.15 बजे एरोड्रम से वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रेसिडेंट कोविंद : पल-पल का कार्यक्रम
10.20 बजे भोपाल से निकलेंगे।
11.20 बजे ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे।
11.50 बजे विवि गौर समाधि परिसर पहुंचेंगे।
12 से 12.59 बजे तक दीक्षांत समारोह चलेगा।
01.05 बजे सर्किट हाउस में लंच और विश्राम।
03 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में कबीर महोत्सव।
4.30 बजे ढाना हवाई पट्टी से भोपाल रवाना।
राष्ट्रपति की अगवानी के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर उनकी अगवानी और विदाई के लिये मिनिस्टर-इन-वेटिंग के पूर्व आदेश में राज्य शासन ने संशोधन किया है। राष्ट्रपति के 28 अप्रैल को भोपाल आगमन पर विमानतल के लिये महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस और सागर हेलीपेड पर गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को मिनिस्टर-इन-वेटिंग बनाया गया है। दूसरे दिन 29 अप्रैल को बमोरी एवं गुना हेलीपेड के लिये उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और भोपाल विमान-तल के लिये संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा को नामित किया गया है।
Comment Now