रायगढ़. दो ट्रेलरों के बीच हुई भिडंत में एक ट्रेलर चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 24 अपै्रल को ट्रेलर का चालक अजय कुमार सिंह पिता हरिदयाल निवासी केवताही, बलीपुर कोईरौना भदोही बरौद खदान कोयला लोड करने जा रहा था, कि रात करीब सात बजे लक्की ढाबा के आगे मुख्य मार्ग में बरौद तरफ से आ रही ट्रेलर का चालक तेज रफ्तार लापरवाही से वाहन चलाते हुए अजय कुमार सिंह के ट्रेलर को ठोकर मार दिया। इससे अजय कुमार के सिर, दोनों पैर में चोटे आयी। घटना के बाद आहत को ईलाज के लिए घरघोड़ा लेकर आए। जहां ईलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। मृतक के पिता हरिदयाल सिंह की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में मर्ग एवं ट्रेलर के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
Comment Now