रायगढ़. महिलाओं के साथ शासकीय कार्यालयों में छेड़छाड़ एवं शारीरिक शोषण सहित अन्य घटनाओं को रोकने के लिए केन्द्र शासन के दिशा निर्देश के बाद एक समिति बनाई जा रही है, जो शिकायतों के आने के बाद उसका निराकरण करके संबंधित दोषी के खिलाफ न केवल कार्रवाई करेगी। बल्कि कार्रवाई के बाद उसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अकेले रायगढ़ जिले के सभी विभागों से इस संबंध में काम करने वाली महिलाओं की सूची मांगी है और सूची के बाद बकायदा उनके नाम गठित समिति को दे दिए जाएंगे। ताकि उनके नाम रजिस्टर्ड होनें के बाद कभी भी किसी भी मसले में अगर शिकायत आती है तो उसका निराकरण किया जा सके। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी टिकेश्वर जाटवर ने बताया कि शासन से दिशा निर्देश के बाद सभी विभागों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी और अधिकांश विभागों ने बकायदा जानकारी दे दी है। कुछ विभाग की जानकारी आना शेष है।
शिकायतों का करेंगे समाधान
महिला बाल विकास अधिकारी का कहना है कि पूरी जानकारी आने के बाद जिला स्तर पर गठित समिति इस मामले में अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए पूरी सूची पंजीबद्ध करेगी। समय-समय पर काउसलिंग तथा अन्य माध्यमों से संपर्क करके उनकी शिकायतों का समाधान करेगी।
Comment Now