Friday, 23rd May 2025

वन विभाग करेगा बंदरो की नसबंदी बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए हुई तैयारी

Fri, Apr 27, 2018 8:48 PM

रायगढ़. वन विभाग अब जिले में बंदरों के बढ़ते उत्पात पर रोक लगाने के लिए उनकी नसबंदी शुरू करने जा रहा है और इस योजना के तहत रायगढ़ वन मंडल ने उन क्षेत्रों का चयन किया है। जहां वर्तमान में बंदरों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और इनकी बढ़ती संख्या के चलते आसपास के क्षेत्रों में भय का वातावरण भी बना हुआ है। अकेले वन विभाग द्वारा संचालित भूपदेवपुर के रामझरना में ही बंदरों की संख्या हजारों का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं उर्दना एवं अन्य स्थानों में भी यही स्थिति बन रही है जिसको लेकर लगभग 6 माह पहले वन विभाग ने विशेषज्ञों को बुलाकर इनकी बढ़ती जन संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए अध्ययन करवाया था और इसके बाद खुद जिले की वनमंडालधिकारी विजया कुर्रे ने अपनी टीम के साथ साउथ जाकर ट्रेनिंग ली है। वनमंडलाधिकारी का कहना है कि स्थानों का चयन करने के बाद जल्द ही बंदरों की नसबंदी का अभियान बंद किया जाएगा। उनका कहना है कि लगातार बढ़ते बंदरों की संख्या को लेकर वन विभाग ने शासन से चर्चा करने के बाद यह योजना बनाई है और इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और अलग-अलग चरणों में बंदरों की नसबंदी का अभियान शुरू किया जाएगा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery