Thursday, 22nd May 2025

कुशीनगर ट्रेन हादसा: 13 बच्चों की मौत का जिम्मेदार वैन ड्राईवर? ईयरफोन लगाकर चला रहा था स्कूल की वैन

Fri, Apr 27, 2018 6:20 PM

कुशीनगर/लखनऊ.उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथहॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों से मुलाकात की। बाद में योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैन का ड्राईवर कानों में ईयरफोन लगाए हुए था। उन्होंने कहा कि हादसे में चार बच्चे और ड्राईवर गंभीर तौर पर घायल है।

 

पहले जानिए कैसे हुआ हादसा?
- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन और स्कूली वैन की भिड़ंत में 13 बच्चों की मौत हो गई। 8 गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिस ट्रेन से वैन की टक्कर हुई, वह सीवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

यूपी: मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-स्कूल वैन की भिड़ंत में 13 बच्चों की मौत, चश्मदीद बोले- इयरफोन लगाया था ड्राइवर

कहां हुई घटना?
- विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह 6.50 बजे सिवान से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी वैन आ गई। 
- पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि दुदही के पास वैन ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। गेट मित्र ने वैन के ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। शायद वैन रेलवे क्रॉसिंग पर बंद हो गई, जिसके चलते हादसा हो गया।

योगी ने क्या कहा?
- योगी आदित्यनाथ ने कहा- मैंने रेल मंत्री से बातचीत की है। शुरुआती जांच में वैन ड्राईवर की गलती सामने आ रही है। वो ईयरफोन लगाए था और उसकी आयु को लेकर भी सवाल था। इसके लिए नियम हैं, हम जांच के दौरान ये पता लगाएंगे कि नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। 
- योगी ने आगे कहा- 13 छात्रों की मौत हुई है। 4 बच्चे और वैन ड्राईवर गंभीर रूप से घायल है। दोषियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery