Friday, 29th August 2025

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, 7 माओवादियों के मारे जाने की सूचना

Fri, Apr 27, 2018 6:16 PM

बीजापुर।सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर माओवादियों से मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। शुक्रवार को सुबह हुए इस मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी तादात में नक्सलियों के मारे जाने के बाद बीजापुर में फिर बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को सुबह सर्चिंग के दौरान जिले के भद्रकाली थाने के पास आईपेंटा में सुरक्षाबल और नक्सली आमने-सामने हो गए।

- इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से 7 माओवादियों की डेड बॉडी रिकवर हो चुकी है।

- घायल जवानों को वहां से बाहर निकालने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी जारी है।

- मार गिराए गए नक्सलियों में 5 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं। इस घटना में अभी तक एक एसएलआर, एक थ्री नाॅट थ्री की रायफल, एक रिवाल्वर, 4 एसबीबीएल, 6 राकेट लाॅन्चर, 3 ग्रेनेड और नक्सल समान मिले हैं।

ग्रे हाउंड टीम की सफलता

- सूचना के मुताबिक इस ऑपरेशन को ग्रे-हाउंड टीम ने अंजाम दिया है। गौरतलब है कि ग्रे हाउंड फोर्स ने ही होली के दिन 3 मार्च को शादी समारोह में पहुंचे नक्सलियों पर हमला बोला था। इस घटना में भी 7 महिला माओवादियों समेत 10 माओवादी मारे गए थे।

हाल ही में गढ़चिरौली में मिली थी बड़ी कामयाबी

- 22 अप्रैल को सुबह भामरागढ़ तहसील में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे कसनापुर-बोरिया जंगल क्षेत्र में इंद्रावती नदी तट पर विशेष अभियान दल (सी-60) के कमांडो और सीआरपीएफ की 9वीं बटालियन के जवानों ने मिलकर मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया था। 16 की नक्सलियों की बॉडी उसी दिन बरामद हुई थी।

- अगले दिन और 11 नक्सलियों की डेड बॉडी इंद्रावती नदी में बहते हुए मिली थी।

- इनमें दो डिविजनल कमांडर- साईनाथ और श्रीनू भी शामिल थे। दोनों पर राज्य सरकार ने 16-16 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। साईनाथ के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 75 तो वहीं श्रीनू के खिलाफ 82 मामले दर्ज किए गए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery