कमलनाथ के अध्यक्ष और सिंधिया के चेयरमैन बनने से कांग्रेसियों में हर्ष की लहर पीसीसी में ढोल की थाप पर जमकर मन रहा जश्न एक दूसरे को बधाई दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल आगामी विधानसभा चुनाव महासंग्राम में प्रदेश कांग्रेस को नया नेतृत्व मिलने से आज शहर के कांग्रेसियों में हर्ष की लहर दौड़ गई वर्षों से निष्क्रिय पड़ी कांग्रेस में प्रदेश की कमान कमलनाथ को मिलने से ऐसा लगा जैसे कांग्रेसियों को जड़ी-बूटी मिल गई हो खुशी की लहर कांग्रेस में ही नहीं बल्कि पीसीसी के स्टाफ कर्मचारियों के चेहरे पर भी साफ दिखाई दी वही युवा सांसद ज्योतिराज सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाने पर उनके समर्थकों में भी खासा जोश और उत्साह दिखाई दिया आज सुबह 11:30 बजे जैसे ही दोनों नेताओं का ऐलान हुआ वैसे ही उनके समर्थकों के बीच जश्न मनाने की ओर लग गई और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में बधाइयों का आदान-प्रदान करने लगे कमलनाथ और सिंधिया को बधाई देने वाले नेताओं में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मानक अग्रवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा अशोक जैन बाबा के के मिश्रा आरिफ अकील जहीर अहमद पटेल साजिद अली राजकुमार पटेल मधु भार्गव आभा सिंह राजीव सिंह कांग्रेस प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव Aashiqui गुड्डू अब्दुल नासिर आनंद तारनपुर एल्डरमैन साजिद अली राशि चांद मांडवी चौहान संगीता शर्मा दीप्ति भटनागर अमित शर्मा जीतेंद्र सिंह कसाना संतोष परिहार प्रवीण श्रीवास्तव एडवोकेट विनय श्रीवास्तव राजेश गिरी आदि शामिल हैं PC में भोपाल शहर में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोषणा होते ही शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न मनाने जमावड़ा लगने लगा यह दोनों ही नेताओं के समर्थक ढोल और DJ लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और ढोल की थाप पर कमल ज्योति जिंदाबाद के नारे लगाते हुए डांस किया वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की
Comment Now