Friday, 23rd May 2025

दिव्य शक्ति की टीम पहुंची बच्चों के बीच खेलकूद के जरिए छुट्टियों को बनाया यादगार बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया हिस्सा

Thu, Apr 26, 2018 8:10 PM

रायगढ़. इंदिरा नगर मोहल्ले में दिव्य शक्ति की टीम ने पहुंचकर बच्चों के बीच सड़क पर अपने तरह का नया खेल आयोजन करते हुए जमकर खुशियां बांटी और नन्हें बच्चों की स्कूली की छुट्टियों को दोगुना करते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाया। दिव्य शक्ति की टीम प्रमुख कविता बेरीवाल की पहल पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बोरा दौड़, नींबू दौड़ के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 2 सौ से अधिक नन्हें बच्चों के साथ-साथ इंदिरा नगर की महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम को और बेहतरीन बना दिया। स्कूल की छुट्टियों के बाद नन्हें बच्चे गर्मियों के दिन खेल आयोजन में भाग नही ले पाते थे, लेकिन दिव्य शक्ति ने इनकी इस कमी को दूर करते हुए उनके ही मोहल्ले में पहुंचकर खेल प्रतियोगिता का न केवल आयोजन किया बल्कि किसी बड़े खेल प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया। इस कार्यक्रम में निगम पार्षद संजय देवांगन, लखेश्वर मिरी, पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे, कविता बेरीवाल के साथ मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
स्कूल की छुट्टियों के बाद अक्सर मोहल्लों में बच्चों के लिए खेल आयोजन के लिए कोई नही सोंचता था लेकिन पहली बार दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने घर में उछल कूद करने वाले बच्चों के खुशी को दोगुनी करने के लिए हर बुधवार के दिन एक ऐसा आयोजन करना शुरू किया। जिसमें नन्हें बच्चों को अलग-अलग तरह के खेल प्रतियोगिताओं में शामिल करके उनकी खुशियों को यादगार बनाए साथ ही साथ प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरूरूकार भी मिले। पहले बुधवार को स्थानीय पहले आयोजन के दिन 2 सौ से अधिक बच्चों की भारी भीड उमडी और शाम 5 बजे से शुरू हुआ यह खेल आयोजन अंधेरे होनें तक लगातार चलता रहा। नए आयोजन में भाग लेने वाले बच्चे फूल नही समा रहे थे, चूंकि उनके बीच समाज सेवा से जुडी महिलाओं ने ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इतना ही नही बच्चों के उत्साह को देखते हुए उनकी माताएं व बहने भी अपने आप को रोक नही पाई और सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बच्चों की खुशी को और यादगार बना दिया। इतना ही नही वार्ड नं. 6,8 व 11 से लगे इंदिरा नगर वार्ड में दिव्य शक्ति के इस आयोजन को जमकर सराहा भी। साथ ही साथ स्थानीय पार्षद संजय देवांगन, लखेश्वरी मिरी, पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे ने भी सभी बच्चों के साथ मिलकर इस आयोजन को और अधिक सफल बनाया। तपती गर्मी के बाद शाम होते ही बच्चों को  अपने तरह के पुराने खेल कूद बोरा दौड, नीबू दौड़ प्रतियोगिता स्कूलों में देखने को मिलती थी जहां वे हिस्सा लेने में चूक जाते थे, उन्हें दिव्य शक्ति की टीम ने मौका दिया बल्कि उनके चेहरे की खुशी को और दोगुना किया। अब ऐसे कार्यक्रम हर बुधवार को अलग-अलग मोहल्ले में आयोजित किए जाएंगे। कविता बेरीवाल ने बताया कि अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में नन्हें बच्चों को के लिए कोई बड़े आयोजन नही हो पाते थे इसलिए हर बुधवार को शहर के अलग-अलग वार्डो में स्थानीय पार्षद के सहयोग से खेल आयोजन कराए जाएंगे और मौके पर ही जीतने वाले बच्चों को पुरूस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। कविता बेरीवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन में किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा और उनकी समिति ही मोहल्ले में पहुंचकर पूरे आयोजन को संचालित करेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery