एनटीपीसी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर - बजरंग सूचना अधिकार कानून का खुला उल्लंघन केन्द्रीय सूचना आयुक्त ने फटकार लगाई
Thu, Apr 26, 2018 8:02 PM
रायगढ़. भूमि अधिग्रहण में करोड़ो का घोटाला होनें पर चर्चा में आए एनटीपीसी लारा के अधिकारियों के भूमि घोटाले से कोई सबक नही लेते हुए निर्माण कार्यो एवं खरीदी में भी जमकर धांधली की है। जिसके दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत मांगे जाने के बाद भी समयावधि में नही दिए जाने से यह आशंका बलवती हो गई है कि एनटीपीसी लारा में निर्माण कार्यो तथा खरीदी में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उक्ताशय के आरोप बजरंग अग्रवाल ने लगाते हुए केन्द्र सरकार से मांग की है कि एनटीपीसी लारा के घोटालों की सीबीआई जांच कराई जावे।
आम आदमी के सेवक के रूप में चर्चा में आए श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत 26 अक्टूबर को आवेदन देकर अनेक निविदाओं तथा खरीदी के संबंध में जानकारी मांगी थी। किंतु सूचना अधिकार कानून के तहत निर्धारित 30 दिवस के भीतर जानकारी नही मिलने पर उन्होंने अपीलीय अधिकार के पास अपील प्रस्तुत की। भ्रष्टाचार में लिप्त एनटीपीसी के अपीलीय अधिकारी ने उनके आवेदन पर दस्तावेजों की छाया प्रति देनें की बजाए प्रश्नोत्तरी के रूप में जवाब दिया। जबकि सूचना का अधिकार कानून में प्रश्नोतरी के रूप में उत्तर नही दिया जा सकता। श्री अग्रवाल ने बताया कि अपीलीय अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को छिपाने की नीयत से दस्तावेज नही दिए जाने पर केन्द्रीय सूचना आयोग के समक्ष अपील की गई। 7 अपै्रल को विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई में केन्द्रीय सूचना आयुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए आदेश दिया कि आवेदन को तत्काल चाहे गए दस्तावेजों की छाया प्रति उपलब्ध कराई जावे।
आम आदमी के सेवक बजरंग अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लारा स्थित एनटीपीसी में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसकी सीबीआई जांच की जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि केन्द्रीय सूचना आयुक्त को आदेश पर यदि उन्हें दस्तावेज प्राप्त होते हैं तो भ्रष्टाचार के अनेक मामले सामने आ सकते हैं। आम आदमी के सेवक बजरंग अग्रवाल ने बताया कि एनटीपीसी लारा में लिमिटेड टेंडर के नाम से जब से एनटीपीसी का कार्य चालू हुआ है अपने कुछ चहेते ठेकेदारों को लाखें रूपए के लिमिटेड टेंडर सेटिंग कर दे दिए जाते हैं ये टेंडर अभी तक करोड़ो रूपए के टेंडर हो चुके हैं कुछ लोगों को ये टेंडर दिए जाते है ऐसी संभावना है। एनटीपीसी के अधिकारियों के द्वारा लाखों की अवैध कमाई इस टेंडरों की है, कई व्यापारियों ने लिखित में लिमिटेड टेंडर सूचना देने की मांग की गई किंतु अधिकारियों के द्वारा लिमिटेड टेंडर की जानकारी अन्य व्यापारियों को नही दी जाती। आम आदमी के सेवक बजरंग अग्रवाल ने कहा कि लारा स्थित एनटीपीसी की टेंडरों की नौकरी की जमीन भी हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार भारी मात्रा में है नव नियुक्त जनरल मैनेजर से इसकी पूरी जांच करवाने का निवेदन किया है नही तो दिल्ली एवं रायपुर सीबीआई को एक ज्ञापन सौंप कर विशाल भ्रष्टाचार की जांच लिए रायगढ़ की जनता मांग करेगी।
Comment Now