मुंबई। गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32 अंक की तेजी के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 70 अंक चढ़कर 34570 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 16 की बढ़त के साथ 10586 के स्तर पर नजर आ रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.28 फीसद और स्मॉलकैप में 0.23 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
रियल्टी शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और आईटी को छोड़ सबी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो (0.20 फीसद), एफएमसीजी (0.20 फीसद), मेटल (0.16 फीसद), फार्मा (0.18 फीसद) और रियल्टी (1.01 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
पावरग्रिड टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 28 हरे निशान में और 22 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, हिंदयुनिलिवर, आइसीआइसीआइ बैंक, रिलायंस और एसबीआईएन के शेयर्स में है। वहीं गिरावट इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
Comment Now