नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उतरे भाजपा के उम्मीदवारों से नमो ऐप के माध्यम से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने विकास की राजनीति शुरू की। हम विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। यह वो चीज है जिस पर विपक्षी हमें हरा नहीं सकते, एक पार्टी के रूप में यह हमारी ताकत है और युवा शक्ति के लिए भी।
पीएम ने इस दौरान इशारों में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक दल विकास पर चर्चा करने से डरते हैं क्योंकि यह नजर आता है। यह उन लोगों के लिए मुद्दा नहीं है जो जाति आधारित राजनीति करते हैं, वो एक विशेष जाति को चुनाव जीतने के लिए वादों का लॉलीपॉप देते हैं और फिर अगले चुनाव में दूसरी जाति को।
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से राज्य में भाजपा के उम्मीदवारों से बात की।
Comment Now