रायगढ़. जिले में आयकर अधिकारी के रूप में सेवा देने वाले दो अधिकारियों का बीते दिनों वित्त विभाग द्वारा ताबदला सूची जारी की गई थी। इन सूची में आयकर इंस्पेक्टर सुजीत विश्वास व संतोष साहू का नाम शामिल था। जिसमे शासन के आदेशानुसार दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभावशील आदेश जारी किया था। इसे देखते हुए जिला सीए एशोसिएशन ने आयकर दफ्तर में दोनों अधिकारी का स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें फूलों ला गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह दिया गया। विदित है कि सुजीत विश्वास को शासन ने रायपुर तो संतोष साहू को जबलपुर डिवीजन में पदस्थ किया है। इस सम्मान कार्यक्रम में जिला सीए एशोसिएशन के अविनाश बेरिवाल, सोनी सीएए दिनेश, आलोक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, नवीन खजांची व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Comment Now