रायगढ़. पुलिस विभाग द्वारा करीब 15 दिन पूर्व छापामार कार्रवाई करते हुए बड़े कोल ट्रांसपोर्टरों के कोल डिपो में कोयला जब्त किया था और इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने कोयला ट्रांसपोर्टरों द्वारा संचालित कोल डिपो में रखे कोयले की जांच के लिए खनिज विभाग से कई जानकारियां मांगी थी। साथ ही साथ जब्त किए गए कोयले में गड़बडिय़ों को पकडऩे के लिए कोल परिवहन संबंधी दस्तावेजों को भी तलब किया था। 15 दिन तक की गई जांच के बाद खनिज विभाग ने पुलिस विभाग की कार्रवाई पर अपना अभिमत देते हुए उन्हें पूरी जानकारी भेज दी है। खनिज विभाग के सहायक संचालक एसएस नाग ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कोल डिपो में रखा कोयला एवं उनके कागजात संबंधी मामले में संज्ञान लेने को कहा था और इसमें कुछ गड़बडिय़ां जांच के दौरान पाई गई थी जिसकी जानकारी पुलिस विभाग के पास भेज दी गई है।
नियम विपरित किया था कोयला संग्रहण
खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुछ कोल डिपो के संचालकों ने नियम विरूद्ध कोयला संग्रहण किया था और उसमें गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद पूरी फाईल पुलिस विभाग को भेज दी है। जिसमें कार्रवाई पुलिस विभाग को करना है।
Comment Now