अंबिकापुर । छत्तीसढ़ में जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित अंबिकापुर जिले में मंगलवार को फिर हाथियों का एक दल दिखा है। यह दल बनारस मुख्य मार्ग पर सड़कों पर विचरण कर रहा था। इस कारण इस मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया।
सूत्रों के मुताबिक सोनगरा और जरही के बीच हाथी विचरण कर रहे हैं। यहां महुआ से लोड किया हुआ एक ट्रक टायर बदलने के लिए सड़क किनारे रूका था, तभी हाथियों का दल वहां पहुंच गया। हाथियों के देखते ही वन विभाग के अमले ने तत्काल पहुंचकर ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को घटनास्थल से दूर किया।
इस दौरान हाथियों ने करीब 40मिनट तक ट्रक के पास गुजारा और खुले हुए टायर के साथ खेलते रहे। कई बार हाथियों ने ट्रक को धक्का देकर पलटने की भी कोशिश की। चूंकि ट्रक पर महुआ लोड था, इसलिेए ट्रक नहीं पलटा। इस पूरे घटनाक्रम को वन विभाग की टीम ने अपने कैमरे से रिकॉर्ड भी किया।
Comment Now