Friday, 23rd May 2025

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 34530 पर

Wed, Apr 25, 2018 6:18 PM

मुंबई। बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20 अंक की कमजोरी के साथ खुला और कुछ ही पलों में 75 अंक गिरकर 34530 के स्तर पर और निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 10582 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप इंडेक्स में 0.23 फीसद और स्मॉलकैप में 0.16 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

अमेरिकी में बॉण्ड यील्ड रिकॉर्ड ऊंचाई पर

जनवरी 2014 के बाद अमेरिका में बॉण्ड यील्ड 3 फीसद के पार पहुंची। बॉण्ड यील्ड बढ़ने का अर्थ यह होता है कि अमेरिकी सरकार को 10 साल के लिए कर्ज अब 3 फीसद की दर पर मिलेगा, जो वह बॉण्ड के जरिए जुटाती है। वहीं दूसरी तरफ बेहतर नतीजे पेश करने के बाद अमेरिका की दिग्गज कंपनी कैटरपिलर ने भविष्य में आउटलुक कमजोर रहने की आशंका जताई, जिसके बाद बढ़ते के साथ खुले अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 1.74 फीसद की गिरावट के साथ 24024 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 1.34 फीसद की गिरावट के सथ 2634 के स्तर पर और नैस्डैक 1.70 फीसद की गिरावट के सथ 7007 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार का हाल

सुबह करीब 9:30 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 22160 के स्तर पर है। वहीं शंघाई 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 3119 और हैंगसैंग 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 30378 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तायवान का इंडेक्स कोस्पी 1 फीसद की गिरावट के साथ 2439 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पीएसयू शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.37 फीसद), ऑटो (0.18 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.36 फीसद), एफएमसीजी (0.28 फीसद), आईटी (0.21 फीसद), मेटल (0.46 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.25 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान में, 30 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, आईशर मोटर्स, गेल और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में है। वहीं, कमजोरी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, येस बैंक, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर्स में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery