अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'केसरी' के सेट पर आग लगने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार जब फिल्म की यूनिट फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रही थी तब ही आग लगी। सूत्रों के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी की शूटिंग महाराष्ट्र के वाइ डिस्ट्रिक्ट में चल रही थी कि अचानक मंगलवार को सेट पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि, फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा था। शूट पूरा करने के बाद अक्षय कुमार निकल चुके थे और जब आग लगी तब सेट पर सिर्फ क्रू मेंबर्स मौजूद थे। अच्छी बात यह है कि क्रू सुरक्षित है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी है कि फिल्म की शूटिंग पूरे होने में महज 10 दिन बाकी रह गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्लाइमेक्स में 'बैटल अॉफ सारागढ़ी' के सीन को शूट किया जा रहा था। इसलिए युद्ध सीन में कुछ बम एक्सप्लोजन भी शामिल थे। एक एक्सप्लोजन हुआ जिसने बड़ा रूप ले लिया और पूरे सेट पर आग लग गई। अच्छी बात यह है कि, सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद फिलहाल शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। फिल्म की हीरोइन परिणीति चोपड़ा अॉस्ट्रेलिया में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।
आपको बता दें कि, इस फिल्म की कहानी बैटल आॅफ सारागढ़ी की कहानी पर आधारित है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
Comment Now