Saturday, 24th May 2025

ब्रिटेन के राजनयिक ने स्वर्ण मंदिर को बताया मस्जिद, विरोध के बाद कहा- मुझसे गलती हो गई

Wed, Apr 25, 2018 5:52 PM

  • भारत दौरे में साइमन​ मैक्डोनाल्ड ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से चंडीगढ़ में मुलाकात की।
  • उन्होंने अपनी फोटो के साथ गलत ट्वीट कर दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया।

 

लंदन. ब्रिटिश राजनयिक सर साइमन मैकडोनाल्ड ने स्वर्ण मंदिर को मस्जिद कहने पर माफी मांग ली है। दरअसल, साइमन ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में स्वर्ण मंदिर को स्वर्ण मस्जिद लिख दिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में उनकी काफी आलोचना हुई। ब्रिटेन की सिख फेडरेशन ने उन्हें सिख समुदाय से माफी मांगने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था।

मैक्डोनाल्ड ने कहा मुझसे गलती हुई
- मैक्डोनाल्ड ने लिखा, “मैं गलत था, मैं माफी मांगता हूं। मुझे उसे स्वर्ण मंदिर या श्री हरमंदिर साहिब ही बुलाना चाहिए था।”

एक अधिकारी से ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं
- ब्रिटिश सिख फेडरेशन के मुखिया भाई अमरिक सिंह ने कहा कि एक बड़े पद पर बैठे अधिकारी से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती। ये दर्शाता है कि इतनी ऊंचे पद पर रहने वाला कितना कम जानकारी वाला हो सकता है।”
- उन्होंने कहा कि ऐसी गलती के लिए सिर्फ मानने और माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। हम चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार जिम्मेदारी के साथ अपने अधिकारियों में ये अज्ञानता खत्म करे वर्ना इस तरह की गलतियां होती रहेंगी। इसके अलावा हमारे साथ नफरत और बुरे व्यवहार का सिलसिला जारी रहेगा।

हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिले मैक्डोनाल्ड
- मैक्डोनाल्ड 23 अप्रैल को भारत आए थे। अपने दौरे में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। वहीं, रात को उन्होंने पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बडनोर के साथ क्वीन एलिजाबेथ की बर्थडे पार्टी में भी हिस्सा लिया था।

ऑपरेशन ब्लू स्टार में मानी जाती है ब्रिटेन की भूमिका
- बता दें कि 1984 में जब अलग खालिस्तान की मांग के लिए कुछ लोगों ने स्वर्ण मंदिर पर कब्जा कर लिया था, तो उन्हें मंदिर से निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू किया गया था। ऐसा माना जाता है कि ब्रिटेन भी इस ऑपरेशन में भारत के शामिल था। हालांकि इसको लेकर कई विवाद हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery