Friday, 23rd May 2025

संजय दत्त की बायोपिक का नाम एेसे हुआ था तय

Tue, Apr 24, 2018 6:31 PM

संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म का नाम 'संजू' तय हुआ है। इसके नाम के तय होने का सफर बड़ा लंबा और काफी हद तक थकाऊ रहा... यह बात खुद निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मानी है।

अखबारों में पहले इस फिल्म को 'दत्त' पुकारा जा रहा था। फिर इसका नाम 'संजू' तय हुआ। इस बीच कई नाम एेसे थे जिन्होंने राजकुमार हिरानी, रणबीर कपूर, संजय दत्त और मेकर्स को कन्फ्यूज कर रखा था।

हिरानी का कहना है 'कई नाम हमारे जेहन में घूम रहे थे। सबसे ऊपर था 'मैं एेसा ही हूं'। 'सरफिरा' पर भी काफी विचार हुआ। लेकिन ये नाम एेसे थे जो या तो संजय का महिमामंडन करते थे या फिर उन पर तंज कस रहे थे। 'दत्त' भी हमें थोड़ा सख्त लग रहा था। फिर 'संजू' सामने आया। नरगिस अपने बेटे को बेहद प्यार से 'संजू' ही पुकारती थीं। इस नाम में हमें एक जुड़ाव महसूस हुआ।'

बता दें कि आज (24 April) को ही इस फिल्म का टीजर जारी होने वाला है। रणबीर कपूर को संजय दत्त के रूप में देखना वाकई रोमांचक होगा।

यह इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण होगी क्योंकि इस फिल्म के जरिये संजू बाबा की नशागिरी से लेकर गांधीगिरी तक की हर कहानी को बयां किया जाएगा। खबर है कि इस फिल्म में संजय दत्त भी दिखेंगे।

निर्देशक राजकुमार हिरानी और उनकी टीम ने रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर ली है।राजकुमार हिरानी निर्देशित ये फिल्म 29 जून को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा भी रणबीर कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त ने कहा था कि वह बचपन से रणबीर को देखते आ रहे हैं और उन्हें लगता है कि वह बेहतरीन अभिनेता है और उन्होंने काफी अच्छा काम किया होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery