Friday, 23rd May 2025

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बन सकते हैं राजन, वडेरा भी दौड़ में

Tue, Apr 24, 2018 6:30 PM

मुंबई। लंदन से प्रकाशित फाइनेंशियल टाइम्स ने रघुराम राजन और श्रृष्टि वडेरा का नाम उस लिस्ट में रखा है, जिस पर बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए विचार किया जा सकता है। अखबार में प्रकाशित आलेख में कहा गया है, "शिकागो में रहने वाले अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को राजी करने में उतनी ही समझदारी होगी, जितनी कि मेक्सिको के सेंट्रल बैंक प्रमुख और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के नए जीएम ऑगस्टिन कार्सन्स को अपनाने में।"

यूनाइटेड किंगडम गज चांसलर फिलिप हैमंड बैंक ऑफ इंग्लैंड के अगले गर्वनर की चयन प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है। फाइनेंशियल टाइम्स के आलेख के मुताबिक ब्रिटेन के चांसलर ने कहा है कि वे उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर चुके हैं। उन्होंने वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भी इसका प्रयास किया और दूसरे मंचों से भी इसकी तलाश कर रहे हैं।

हैमंड के बयान के मायने

हैमंड के बयान का यह मतलब लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड की सरकार ने एक और गैर-ब्रिटिश को केंद्रीय बैंक का जिम्मा सौंपने से कतरा नहीं रही है। बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी भी कनाडा के नागरिक हैं। फाइनैंशल आलेख कहता है कि यूरोपीय संघ से निकलने की तैयारी में जुटे इंग्लैंड उस योग्य व्यक्ति की तलाश में है, जिसके नेतृत्व में ब्रेग्जिट का नकारात्मक असर देश पर न पड़े।

लिस्ट में श्रृष्टि वडेरा भी

आलेख में एक और भारतीय श्रृष्टि वडेरा का नाम भी बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया गया है। आलेख में कहा गया है, "यदि हैमंड अपने पूर्ववर्ती चांसलर का मिजाज रखते हैं और बैंक ऑफ इंग्लैंड को एक कठोर प्रशासक देना चाहते हैं तो सांटांडर यूके की चेयरपर्सन एवं गॉर्डन ब्राउन के अधीन कारोबार मंत्री रहीं श्रृष्टि वडेरा बिल्कुल उपयुक्त हैं।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery