Friday, 23rd May 2025

आईसीसी ने मिताली से पूछा, क्या उनसे कभी किसी सट्टेबाज ने संपर्क किया

Tue, Apr 24, 2018 6:26 PM

कोलकाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पांच दिवसीय बैठक के दौरान पूछा गया कि क्या उनसे कभी किसी सट्टेबाज ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था।

मिताली आईसीसी बैठक के लिए विशेष आमंत्रित के रूप में यहां आई थी। बैठक में महिला क्रिकेट पर भी चर्चा हुई। आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा- मिताली कुछ समय के लिए बैठक में आई थीं। उनसे पूछा गया कि क्या कभी उनसे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया। उन्होंने कहा- अब तक नहीं। अब जबकि अंडर-19 और महिला मैचों का अधिक से अधिक प्रसारण किया जा रहा है तब आईसीसी ऐहतियाती कदम उठा रही है।

मिताली ने इस मौके पर महिला क्रिकेट में आए आमूलचूल बदलाव की तस्वीर भी पेश की और कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब कोई उन्हें नहीं जानता था लेकिन आज हर कोई उन्हें जानता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह महिला क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा। उन्होंने कहा-विश्व कप में जो कुछ हुआ और लोग अब जिस तरह से महिला क्रिकेट को महत्व दे रहे हैं, यह महिला क्रिकेट के लिए अच्छे समय की शुरुआत है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery