रायगढ़. जिला पंचायत सदस्यों द्वारा आमतौर पर पत्थर के अवैध उत्खनन व क्रशरों के खिलाफ लगातार आवाज उठायी जाती है, लेकिन पुसौर क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जिला पंचायत सदस्य मौन हंै। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिला पंचायत में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले सदस्य का क्षेत्र पुसौर है और यहां पर खुले तौर पर बड़माल और रेंगालपाली में रेत का अवैध उत्खनन व डंपिंग करने का काम पिछले लंबे समय से चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि रेत की सप्लाई एनटीपीसी व अन्य क्षेत्र में खपाया जा रहा है। पिछले वर्ष यहां कार्रवाई के दौरान कई गाडिय़ां परिवहन करते हुए तो कई उत्खनन करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद खनिज विभाग ने भी मौन साध लिया और फिर रेत तस्कर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में आज भी यहां अवैध उत्खनन व परिवहन का काम चल रहा है। बड़माल व रेंगालपाली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।
विभाग हुआ मौन
खनिज विभाग की अनदेखी और जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की चुप्पी तस्करों को खुला सह दे रही है। इतना ही नहीं ग्राम बड़माल नदी घाट से एक लंबे अर्से से अवैध ढंग से तस्करों के द्वारा बालू निकाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी होनें के बावजूद इस ओर अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नही होनें से इन तस्करों के हौसले बुलंद हैं।
Comment Now