महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य केलिए 20 करोड़ मानव दिवस का लेबर बजट स्वीकृत
किया गया है, जिसके विरूद्ध भारत सरकार द्वारा प्रथम किस्त 915.20 करोड़ रूपये मजदूरी हेतु स्वीकृत की गई है। बीस अप्रैल 2018 तक 270 करोड़ रूपये की राशि मजदूरी भुगतान हेतु जारी कर दी गई है। इस प्रकार 20 अप्रैल 2018 तक लंबित मजदूरी भुगतान की शत-प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है। बीस अप्रैल के पश्चात की मजदूरी भुगतान प्रचलन में है।
वित्तीय वर्ष 2018-19 में सामग्री भुगतान हेतु एक हजार करोड़ रूपये उपलब्ध हुए हैं, जिसकी स्वीकृति जिलों को जारी कर दिए गए है। मासांत तक लबित सामग्री भुगतान के निराकरण हेतु जिलों को निर्देशित किया गया है।
Comment Now