जबलपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जबलपुर होकर मंडला जाएंगे। पीएम दोपहर 12 बजे रामनगर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मोदी देश की 2.44 लाख पंचायतों को सीधे संबोधित करेंगे। इसके अलावा आदिवासियों को आदिवासी विकास पंचवर्षीय योजना की सौगात दे सकते हैं। साथ ही प्रदेश के पिछड़े आठ जिलों के कलेक्टरों से विकास की प्लानिंग पर भी बात करेंगे।
मोदी की क्लास से पहले सीएम को कलेक्टरों ने बताया प्लान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को जबलपुर में आयोजित क्लास में शामिल होने से पहले प्रदेश के आठ पिछड़े जिलों के कलेक्टर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले।
- नीति आयोग की रिपोर्ट में इन जिलों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और स्किल डेवलपमेंट में पिछड़ा माना गया है। इन जिलों में विदिशा, दमोह, सिंगरौली, खंडवा, गुना, छतरपुर, बड़वानी और राजगढ़ जिले शामिल हैं।
- सीएम ने इन जिलों के कलेक्टरों से बारी-बारी में चर्चा कर जिलों में नीति आयोग द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार जानकारी ली। इनमें विदिशा कलेक्टर अनिल सुचारी, गुना कलेक्टर बी. विजय दत्ता, दमोह कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी, खंडवा कलेक्टर अभिषेक सिंह, राजगढ़ कलेक्टर कर्मवीर सिंह और बड़वानी कलेक्टर तेजस्वी नायक ने सीएम को उनके जिले के विकास के लिए तैयार किए गए रोडमैप को जाना।
बारी-बारी से मुख्यमंत्री को किसने क्या बताया-
- विदिशा कलेक्टर अनिल सुचारी
-शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के काम किए जा रहे हैं। बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति पर जोर दिया जा रहा है। मातृ-शिशु के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए अस्पतालों में पहले से बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है। आंगनवाड़ी में पहुंचने वाले बच्चों को पोषण आहार नियमित मिल रहा है, इसकी नियमित जांच करवाई जा रही है।
- गुना कलेक्टर बी. विजय दत्ता
- स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति सुधारने के प्रयास किए गए हैं। खासकर प्राइमरी और मिडिल स्तर के स्कूलों पर फाेकस करते हुए कार्ययोजना बनाई गई है। सरकार की योजना के तहत स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है और एक ही परिसर में दूसरे स्कूल लग रहे हैं।
- दमोह कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा
-जिले में पांच बिंदुओं पर विकास की योजना तैयार कर स्लाइड के जरिए प्रेजेंटेशन दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे उपायों पर पीएम के सामने सभी कलेक्टर काे 5 मिनट का प्रेजेंटेशन देना है। हमने पिछले तीन-चार दिन के दौरान लगातार काम करके कार्ययोजना बना ली है। इसकी ज्यादा जानकारी तो नहीं दे सकते हैं, लेकिन हम कुछ नवाचार करेंगे।
- छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी
- रबी की फसल में विशेष तौर पर गेहूं, चना और मसूर की खरीद के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी। किसानों को फसल बेचने के एवज में भुगतान में दिक्कत न हो इसके उपाय किए गए हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के उपाय किए जा रहे हैं। उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इन सवालों के दिए जवाब
जिले में अस्पतालों की संख्या, खून की कमी वाले बच्चों की जानकारी,अति कुपोषित बच्चों की संख्या, 15 से 19 साल में मां बनने वाली महिलाओं की संख्या, 3 किमी के दायरे में उप स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या और 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या।
ऐसा रहेगा पीएम मोदी का दौरा
- नरेंद्र मोदी 'आदिवासी विकास पंचवर्षीय योजना' के नाम से योजना का मंडला में ऐलान करेंगे। - मोदी मंडला के मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में 120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले IOC के LPG बॉटलिंग प्लांट का भी भूमि पूजन करेंगे।
- पीएम मोदी 2 सरपंचों को भी सम्मानित करेंगे। इसमें मंडला जिले के लिंगामल ग्राम पंचायत को धुआं मुक्त पंचायत और शहडोल की पखरिया ग्राम पंचायत में 100% टीकाकरण कराया है।
- नीति आयोग ने मप्र के जिन 8 जिलों की गिनती पिछड़े जिलों के रूप में की थी, उन्हीं जिलों के कलेक्टरों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर हवाई अड्डे पर तय जगह पर मीटिंग लेंगे।
Comment Now