सिंगापुर. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सोमवार को अपने 4 मंत्रियों और 40 हजार भक्तों की भीड़ के साथ 164 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण समारोह में पहुंचे। इस मंदिर को दोबारा तैयार करने में करीब 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। देश के लिटिल इंडिया इलाके में स्थित श्री श्रीनिवास पेरुमल नाम के इस मंदिर में ‘महा सम्प्रक्षाणम’ नाम के अभिषेक के बाद 45 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएंगे। इसे ‘मंडलाबिशेगम’ संस्कार के नाम से जाना जाता है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी थी मंदिर तैयार होने की जानकारी
- सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन ने एक रात पहले ही ट्वीट कर बताया था कि 164 साल पुराने मंदिर का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से जारी था और अब ये अभिषेक के लिए पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। यहां हर 12 साल में मरम्मत का काम किया जाता है।
पहली बार मंदिर पहुंचे सिंगापुर के प्रधानमंत्री
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स अखबार के मुताबिक, ये समारोह हिंदू कैलेंडर में सबसे अहम मौकों में से एक है। 2004 में प्रधानमंत्री बने ली सेन के लिए पहला मौका था जब वे किसी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हों।
- इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ सिंगापुर की संस्कृति और युवा मंत्री ग्रेस फू, शिक्षा मंत्री जैलिन पुथुचेरी भी मौजूद थीं।
अभिषेक के लिए लंदन से रातभर में सिंगापुर पहुंचे ली सेन
- मंदिर के अभिषेक के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मौजूद व्यापार और उद्योग मंत्री एस ईश्वरन ने कहा, “प्रधानमंत्री सीधे लंदन में कॉमनवेल्थ मीटिंग के बाद यहां पहुंचे हैं। ये सरकार की अलग-अलग समुदायों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
- उन्होंने कहा कि ये मौका सभी समुदायों को साथ लाकर उनके बीच आपसी सहयोग और सम्मान बढ़ाने वाला है। ये सिंगापुर की सामुदायिक विविधता दर्शाता है।
Comment Now