Saturday, 24th May 2025

अब और परमाणु परीक्षण नहीं करेगा उत्तर कोरिया: किम जोंग-उन, ट्रम्प ने कहा- ये दुनिया के लिए अच्छी खबर

Sat, Apr 21, 2018 7:04 PM

सियोल. नॉर्थ कोरिया ने परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण बंद कर दिया है। साथ ही कहा है कि परमाणु परीक्षण साइट को बंद करने की भी योजना है। नॉर्थ कोरिया की सत्ताधारी पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। नॉर्थ कोरिया की प्रमुख न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम जोंग-उन ने कहा, “हमें अब और परमाणु परीक्षण करने की जरूरत नहीं है। हमारी न्यूक्लियर टेस्ट साइट का मिशन पूरा हो चुका है।” बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूएस प्रेसिडेंट ने मीडिया से कहा था कि वे जून या इससे पहले किम से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के लिए दोनों देशों के अधिकारी 5 जगहों पर विचार कर रहे हैं।

 

ट्रम्प से मुलाकात से पहले किया ऐलान

- यह घोषणा साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत का नया दौर शुरू होने से पहले की गई है। हालांकि नॉर्थ कोरिया ने इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है कि वह नि:शस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगा।

- नॉर्थ कोरिया की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि, नॉर्थ कोरिया समेत पूरी दुनिया के लिए यह अच्छी खबर है। ट्रंप ने ये भी कहा है कि वो किम जोंग उन के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर भी वो उत्साहित हैं।

अब इकोनॉमी पर फोकस

- नॉर्थ कोरिया की प्रमुख न्यूज एजेंसी के मुताबिक, “राष्ट्रीय मुद्दों पर देश का फोकस बदल रहा है और अर्थव्यवस्था में मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है।”

नॉर्थ कोरिया पड़ोसी देशों समेत पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ शांति के प्रयासों में शामिल होने के लिए भी उत्सुक दिख रहा है।

- विश्लेषकों का कहना है कि किम जोंग उन अपनी ताकत का अहसास करवाने के लिए बातचीत में शामिल हो रहा है और इस बात की उम्मीद नहीं है कि नॉर्थ कोरिया नि:शस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगा। साउथ कोरिया और अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि किम उत्तरी कोरिया की अर्थव्यवस्था का फायदा देख रहा है और प्रतिबंध लगाए जाने से बचने की कोशिश कर रहा है।

किम ने पत्नी को दिया फर्स्ट लेडी का दर्जा

- तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी पत्नी री सोल जू को फर्स्ट लेडी घोषित किया है। उत्तर कोरिया में 40 साल बाद इस सम्मान का इस्तेमाल हुआ। दरअसल, पत्नी का स्टेटस बढ़ाने के पीछे किम का मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली शिखर वार्ता है। मई में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किम बैठेंगे तो वे ट्रम्प की पत्नी मेलैनिया की तरह ही वे अपनी पत्नी को बराबरी का दर्जा दिलाना चाहते हैं।

18 साल बाद बातचीत का मौका
-अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच मुलाकात कराने में साउथ कोरिया ने ही मध्यस्थ की भूमिका निभाई। साउथ कोरिया के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (एनएसए) चुंग यूई-योंग ने ही इस बात की जानकारी दी कि ट्रम्प, उन से मुलाकात के लिए राजी हो गए हैं।
- अक्टूबर 2000 में बिल क्लिंटन की विदेश मंत्री रहीं मेडलीन अलब्राइट ने किम जोंग उन के पिता और तब नॉर्थ कोरिया के शासक रहे किम जोंग II से बात की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery