रायगढ़. ग्राम स्वराज अभियान के तहत केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कटेकोनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने उद्बोधन में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों, गांवो, मजदूरों, बेरोजगारों एवं महिलाओं की समस्याओं को समझते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने पहले उद्बोधन में यह स्पष्ट कर दिया था कि यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है और गरीबों के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पहले गरीब एवं जरूरतमंदों का खाता नहीं खुलता था, लेकिन अब बिना किसी शुल्क के प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 21 करोड़ खाता खोला गया है। प्रधानमंत्री यदि जनधन खाते की शुरूआत नहीं करते तो गरीब परिवार बैंक से नहीं जुड़ पाते। शासन की सब्सिडी, मजदूरी का पैसा बैंक एकाउंट में अब आ रहा है। इन बैंक खातों के माध्यम से 67 हजार करोड़ की राशि जमा है, जो देश के विकास में काम आ रही है। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 21 चयनित ग्रामों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष योजना के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार की ओर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
Comment Now