रायगढ़. हावड़ा से पूणे जा रही आजाद हिंद एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आज एक लवारिस बैग मिला और उस बैग में पांच किलो से अधिक विस्पोटक रखा हुआ था। लवारिस मिले इस बैग को आरपीएफ ने तत्काल ब्रजराजनगर जीआरपी को सौंप दिया। जहां मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
इस संबंध में ब्रजराजनगर आरपीएफ प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि कल सुबह करीब छह बजे आजद हिंद एक्सप्रेस की जांच के दौरान जनरल बोगी के गेट के पास एक बैग रखा हुआ था। इसी दौरान बैग पर जीआरपी व आरपीएफ की नजर पड़ी। तब आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया, तो बैग की जानकारी किसी को नहीं थी। इसके बाद बैग की जांच की गई, तो उसमें पांच किलो बारूद रखा हुआ था और बारूद को विस्पोट करने के लिए उसकी बाती भी बैग में थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ बैग को रेलवे पुलिस थाना ले आयी और मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों के बीच हड़कंप
रेलवे पुलिस को जब ट्रेन की जांच के दौरान बैग मिला, तो उसमें बारूद की खबर सून कर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान यात्रियों की यहां काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई और लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। हांलाकि रेलवे पुलिस जब बारूद को लेकर थाना चली गई, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Comment Now