Friday, 23rd May 2025

मो. शमी से तीन घंटे हुई पूछताछ, टीम से ‍जुड़ने की मिली अनुमति

Fri, Apr 20, 2018 6:45 PM

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से तीन घंटे पूछताछ की। इसके बाद शमी को अपनी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति मिल गई।

पत्नी हसीन जहां द्वारा शमी के खिलाफ शारीरिक व मानसिक अत्याचारों के आरोपों के मामलों में कोलकाता पुलिस ने शमी से पूछताछ की। शमी को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच ईडन गार्डंस पर हुए मैच के बाद इस पूछताछ के लिए रोक लिया गया था।

हसीन ने मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद शमीम अहमद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में शमी के भाई से भी पूछताछ की गई। दोनों भाइयों से अलग-अलग और एक साथ बैठाकर भी सवाल पूछे गए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोलकाता में आईपीएल मैच की समाप्ति के बाद मंगलवार को कोलकाता पुलिस की टीम ने शमी को लालबाजार में आने के लिए नोटिस दिया था। इसके बाद शमी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की अपनी टीम के साथ बेंगलुरू के लिए फ्लाइट नहीं पकड़ी थी। पुलिस के बुलाए गए तय समय पर वे लालबाजार पहुंच गए थे जहां उनसे पूछताछ हुई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery