Sunday, 25th May 2025

कॉमनवेल्थ समिट: बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मिले मोदी, पाक पीएम से नहीं की मुलाकात

Fri, Apr 20, 2018 6:28 PM

लंदन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कॉमनवेल्थ समिट के दौरान दुनियाभर के लीडर्स के साथ मुलाकात की। इसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल प्रमुख हैं। हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ उनकी मीटिंग की कोई योजना नहीं है। मोदी ने और भी कई देश के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की। इनमें साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रमफोसा, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के पीएम कीथ रौली शामिल हैं। बता दें कि ब्रिटेन की महारानी ने कॉमनवेल्थ समिट से पहले 53 देशों के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया है। ये मौका राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत के लिए अहम रहा।

 

और किन नेताओं से मिले मोदी
- मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति नोकिस अनस्तासियादेस और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रू माइकल होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल रहे। इसके अलावा गाम्बिया, युगांडा, एंटीगा और बरबुआ के राष्ट्राध्यक्षों ने भी मोदी से अलग-अलग मुद्दों पर बात की।

डैनी फॉरे से हुई मोदी की बात
- मोदी ने सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के साथ भी मुलाकात की। दरअसल, हाल ही में सेशेल्स और भारत के बीच किए गए एक गुप्त समझौते की जानकारी लीक हुई थी। इस समझौते के तहत भारत सेशेल्स के असम्पशन द्वीप में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहता है। ये द्वीप सेशेल्स की राजधानी माहे के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है। सेशेल्स ने इस लीक के जांच के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि मोदी और फॉरे के बीच इसी को लेकर चर्चा हुई। 
- बता दें कि समझौते से जुड़ी जानकारी लीक होने के बाद सेशेल्स के विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि असम्पशन द्वीप अल्डाबरा अटोल नाम की यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के करीब है और यहां किसी तरह का निर्माण कार्य दुनिया के सबसे बड़े कछुओं की आबादी को नुकसान पहुंचाएगा।

बकिंघम पैलेस डिनर में हिस्सा लेंगे मोदी
- ब्रिटेन की महारानी ने कॉमनवेल्थ देशों के लीडर्स के लिए गुरुवार को डिनर का भी आयोजन किया है। इसमें सभी 53 देशों के नेता हिस्सा लेंगे। मोदी पिछली बार इस समिट में हिस्सा लेने नहीं पहुंच पाए थे। बता दें कि ये समिट हर दो साल में आयोजित की जाती है। हालांकि, भारत 2009 के बाद से ही इसमें हिस्सा नहीं ले पाया है। 
- काॅमनवेल्थ की हेड के तौर पर ये आखिरी बार है जब महारानी इस डिनर को आयोजित करेंगी। माना जा रहा है इसके बाद ये जिम्मेदारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स निभाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery