Thursday, 22nd May 2025

विधायक के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब नवापाली से एकताल तक हुई जनसंपर्क यात्रा

Thu, Apr 19, 2018 10:00 PM

रायगढ़. जनसंम्पर्क यात्रा के दूसरे चरण का आगाज विधायक रोशनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में कोड़ातराई मण्डल के ग्राम नवापाली से किया गया। विदित हो कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जहां पूर्व में विधायक रोशनलाल अग्रवाल द्वारा 17 दिनों तक भाजपा की जनसंम्पर्क यात्रा के दौरान रायगढ़ विधानसभा में जनसंम्पर्क यात्रा के माध्यम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। वहीं यात्रा के प्रथम चरण में यात्रा के दौरान जो ग्राम छूट गए थे। वहां दूसरे चरण में विधायक रोशनलाल अग्रवाल एक बार फिर जनसंम्पर्क अभियान के माध्यम उन छुटे ग्रामो में पहुंचने लगे हैं। जिसकी शुरूआत कोड़ातराई मण्डल के ग्राम नवापाली से प्रारम्भ की गई है। जहां ग्रामीणों में विधायक के स्वागत को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।  जनसंम्पर्क यात्रा ग्राम नवापाली से होते हुए ग्राम बोइरडीह से ग्राम बिंजकोट पहुंची। जहां विधायक ग्राम बिंजकोट से जनसंपर्क अभियान ग्राम झलमला पहुंचा। विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने ग्राम झलमला में आयोजित स्वच्छ भारत पर्व में अपनी सहभागिता निभायी। यात्रा के दूसरे चरण के प्रथम दिवस के अंतिम पड़ाव ग्राम धनुवाडेरा से होते हुए ग्राम एकताल पहुंची। जहां द्वितीय चरण के प्रथम दिवस के सघन जंनसम्पर्क यात्रा का समापन किया गया। 
एकताल में केलों से तौले गए विधायक 
विधायक रोशनलाल अग्रवाल का स्वागत ग्रामीणों ने फूल मालाओं, गाजे बाजे व फटाकों की धूम के साथ उन्हें केले से तोलकर किया गया। वहीं विधायक भी ग्रामीणों की इस आवभगत से अभिभूत नजर आए। जहां उनके द्वारा दोनों हाथ जोड़ ग्रामीणों का अभिवादन किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में रोशनलाल जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery