रायगढ़. शराबी पति ने पत्नी से हुए विवाद से नाराज होकर अपने ही घर को आग लगा दिया। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिजना थाना तमनार में रहने वाली सुशीला चौहान पति हीरालाल चौहान तमनार थाना में इसके पति द्वारा घर में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज करायी। सुशीला चौहान ने बताया कि इसका पति शंकालू किस्म का व्यक्ति है, घर पर रहता है काम नहीं करता है। 14 एवं 15 अपै्रल को सुशीला चौहान और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ था। दूसरे दिन हीरालाल चौहान शराब पीकर घर के महुआ को बेच दिया। जिसे उसकी पत्नी सुशीला चौहान दोपहर करीब एक बजे घर के महुआ को बेचकर दारू पीए हो कहकर बोली तो हीरालाल घर को आग लगा दूंगा और तुम सबको फंसा दुंगा कहकर छप्पर में माचिस मारकर आग लगा दिया। इससे घर मे रखे कपड़ा, अनाज आदि जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 436 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Comment Now