रायगढ़. नगर को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए विधायक रोशनलाल ने शहर के स्वच्छता दूतों के साथ मिलकर स्थानीय संजय कॉम्प्लेक्स मे सफाई अभियान चलाया। इस अभियान मे नगर निगम के पार्षद व स्वच्छता मित्रों की भी उपस्थिति व सहयोग रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की मुहीम को विधायक रोशन लाल इस कदर सार्थक बनाने मे प्रयासरत हैं कि शहर मे स्वच्छता के प्रति समर्पित तथा जन जागरुकता के विधायक के प्रयास ने उन्हें बदलाव के नायक के रुप मे स्थापित कर दिया है। स्वच्छता की आवश्यकता पर बल देते हुए विधायक रोशनलाल ने इस दौरान कहा कि सफाई एक व्यापक व सामुदायिक जिम्मेदारी है तथा हमारा शहर, परिवेश तभी स्थाई रुप से स्वच्छ हो सकेगा जब समूचा समुदाय इसमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। शहर मे स्वच्छता अभियान से जुड़ी बड़ी चुनौतियों को स्वीकारते हुए रोशनलाल के द्वारा नगर की स्वच्छता को लेकर की गई चिंता व इसके जवाब मे रिहायशी बस्तियों से लेकर बाजार व खेल मैदान, पार्क आदि में श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान चलाकर मिशन की सार्थकता भी साबित की है। विधायक के निर्देशन में सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाते स्वच्छता अभियान के ब्रॉडअम्बेस्डर राजीव रत्न चौबे, प्रमोद शराफ, बीना चौहथा, के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूविंदर सिंह घई, पार्षद व नेताप्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल, सीनू राव, संजय बेरीवाल (पल्लू), मनीष सोलंकी, सतीश पांडेय, मनोज राम, विष्णु मेहानी, कमल मरार, राहुल सोनी, मुक्कू यादव, श्रवण सिदार, चन्द्रप्रकाश, रंजनी चौहान सहित अन्य मौजूद थे।
Comment Now