डबरा। डबरा से एक बेहद विचलित करने वाली खबर सामने आई है, जहां दहेज की मांग पूरी न कर पाने की वजह से लाचार बाप ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।
जहर खाकर जान देने का मामला डबरा से 24 किलोमीटर दूर गोली गांव में हुआ, जहां पर दहेज को लेकर शादी समारोह में दूल्हे सहित बारातियों ने इतना परेशान किया कि, बेटी की विदाई से पहले ही पिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि दहेज की अपनी मांग पूरी नहीं होने से रात को दूल्हे और बारातियों ने खाना नहीं खाया था। इसकी वजह से दुल्हन के पिता काफी तनाव में थे।
Comment Now