मुंबई। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) पर आसान जीत दर्ज की। यह मैच एकतरफा था, लेकिन इस मैच में ब्रॉडकास्टर से एक गलती हो गई जिस पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।
रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने इस मैच में विराट कोहली की आरसीबी को 46 रनों से हराया। आरसीबी की पारी के दौरान 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उमेश यादव को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर मेहमान टीम को आठवां झटका दिया। बुमराह ने नोबॉल तो नहीं डाली, इसके लिए रिप्ले देखा गया तो उसमें बुमराह का पैर क्रीज के बहुत अंदर था। वास्तव में ब्रॉडकास्टर से इसमें एक चूक हो गई और गलत बॉल का रिप्ले दिखाया गया।
जब दूसरी बार यह रिप्ले दिखाया गया तो फैंस चौंक गए क्योंकि इसमें उमेश यादव तो नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े दिख रहे थे। इसके बाद तो फैंस ने ब्रॉडकास्टर की इस गलती पर ट्वीट करने शुरू कर दिए। वैसे तो उमेश यादव यदि आउट नहीं भी होते तो इससे मैच के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह गलती यदि किसी नजदीकी मैच में हुई होती तो मैच का परिणाम प्रभावित हो सकता था।
इस तरह पकड़ी गई गलती
जब एक बार फिर से टीवी पर रिप्ले दिखाया गया तो क्रिकेट फैंस ने देखा कि ये तो उमेश यादव के विकेट का रिप्ले दिखा रहे हैं, लेकिन रिप्ले में तो उमेश यादव नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हुए हैं। बस, फिर क्या था क्रिकेट फैंस ने ब्रॉडकास्टर्स की इस गलती को पकड़कर ट्वीट करना शुरू कर दिया। आप भी देखिए इस ट्वीट में
ब्रॉडकास्टर्स की इस गलती का मैच पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि जिस समय उमेश यादव का विकेट गिरा तब आरसीबी को जीतने के लिए 13 गेंदों में 77 रन की दरकार थी। ऐसे में आरसीबी की हार तो लगभग तय ही थी, हां अगर कोई चमत्कार हो जाता और सभी 13 गेंदों पर छक्के लग जाते आरसीबी की टीम जीत सकती थी।
Comment Now