Thursday, 22nd May 2025

पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश से 11 की मौत, कोलकाता में 98 किमी/घंटा की रफ्तार से चली हवाएं

Wed, Apr 18, 2018 5:16 PM

कोलकाता.पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में मंगलवार की शाम को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, हवाएं 84 से 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। इससे कई इलाकों में पेड़ और घरों की छतें उड़ गईं। जगह-जगह जाम लग गया। लोगों को ऑफिस से या बाजारों से घर पहुंचने में दिक्कत हुई।

 

 

26 जगहों पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम
- मौसम विभाग के रीजनल डायरेक्टर जीके दास ने बताया- "इस मौसम में इस तरह की आंधी-तूफान आना आम है। शाम को करीब 7:55 बजे कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में करीब 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 84 किमी/घंटा थी।

- तेज हवाओं से कई जगह नुकसान हुआ। कोलकाता पुलिस ने बताया कि शहर में कम से कम 26 जगहों पर पेड़ गिरे देखे गए।

कितना नुकसान हुआ?
- आंधी और बारिश की वजह से करीब 11 लोगों की मौत हो गई। कोलकाता में चार, हावड़ा में चार लोगों की जान चली गई। वहीं, एक शख्स की मौत बांकुरा जिला में हुई। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं।

मेट्रो और उड़ान पर असर पड़ा
- कई इलाकों में मेट्रो पर भी असर पड़ा। बेलगाचिया और दम दम स्टेशंस के बीच मेट्रो सर्विस को करीब 2 घंटे के लिए बंद करना पड़ा। ट्रैक पर पानी भरने और पेड़ गिरने की शिकायतें मिलीं। ऐसा ही हाल शहर के दूसरे इलाकों का भी रहा। 
- कोलकाता म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन ने डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को रास्ता साफ करने के लिए भेजा। 
- ईस्टर्न रेलवे के सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि आंधी की वजह से बिजली का वायर टूटने से ट्रेन सर्विस पर भी असर पड़ा। 
- एयरपोर्ट अफसरों ने भी ट्विटर पर कुछ फ्लाइट्स की उड़ान में देरी की आशंका जताई और मैसेज ट्विटर पर दिए। इन्होंने लिखा- " मौसम विभाग ने 9:30 बजे तक बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। इससे उड़ानों में देरी हो सकती है। कृपया अपने एयरलाइंस से इस बारे में अपडेट ले लें।"

कुछ इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद
- आंधी की वजह से कोलकाता और उससे जुड़े इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर भी असर पड़ा। उत्तरपारा और हिंदमोटर में दो मोबाइल टॉवर गिर गए। इससे ट्रैफिक पर असर पड़ा।

झारखंड, छत्तीसगढ़ और गोवा में भी तेज हवाएं चलीं, बारिश हुई
- इस बीच झारखंड, छत्तीसगढ़ और गोवा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की खबर है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को भी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि, बिहार और झारखंड में मौसम साफ रहेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery