Friday, 23rd May 2025

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने विराट कोहली, लेकिन वो क्यों नहीं पहनना चाहते ऑरेज कैप

Wed, Apr 18, 2018 5:09 PM

इसी सीजन की बात करें तो विराट ने 4 मैचों में 201 रन बनाए हैं। 92 नॉट आउट उनका हाईएस्ट स्कोर रहा।

इसी सीजन की बात करें तो विराट ने 4 मैचों में 201 रन बनाए हैं। 92 नॉट आउट उनका हाईएस्ट स्कोर रहा।

मुंबई.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। मंगलवार रात मुंबई इंडियंस से खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार 92 रन बनाए। इसके साथ ही वो सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए। हालांक, विराट को इस बात का बेहद अफसोस है कि उनकी टीम बेहतरीन शुरुआत के बाद इसे बरकरार नहीं रख सकी और उसे मैच गंवाना पड़ा। यही वजह है कि विराट कोहली को जब इस सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने पर ऑरेंज कैप मिली तो वो खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा, फिलहाल इस कैप को पहनने का कोई मतलब नहीं है। विराट का साफ तौर पर इशारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार की तरफ था।

 

IPL 2018: आरोन फिंच ने आईपीएल में वो रिकॉर्ड बनाया, जिसका टूटना बेहद मुश्किल- इस बार उनकी फ्रेंचाइजी है पंजाब


विराट को कैसे मिली ऑरेंज कैप?
- मुंबई के खिलाफ मैच में विराट को व्यक्तिगत तौर पर दो कामयाबियां मिलीं। वो आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने। और संजू सैमसन को पीछे छोड़कर इस सीजन में भी टॉप स्कोरर हो गए। 
- इसी सीजन की बात करें तो विराट ने 4 मैचों में 201 रन बनाए हैं। 92 नॉट आउट उनका हाईएस्ट स्कोर रहा। इस दौरान, उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के लगाए। 
- रैना ने आईपीएल इतिहास में कुल 163 मैच खेले हैं और इनमें 4558 रन बनाए हैं। इस सीजन में वो अब तक अनफिट होने की वजह से मैच नहीं खेल पाए हैं। वहीं, विराट ने 4590 रन बना लिए हैं। विराट ने अब तक कुल 153 मैचों में 164 छक्के और 399 चौके लगाए हैं।

3 युवा विकेटकीपर बैट्समैन मचा रहे हैं धूम; पंत-किशन या सैमसन, कौन ले सकता धोनी की जगह

कोहली ने क्या कहा?
- कोहली ने मैच के बाद जब उन्हें ऑरेंज कैप दी गई, तब कहा- क्रिकेट के लिहाज से देखें तो मुंबई के लिए ये मैच बहुत अच्छा रहा। लेकिन, आॅरेंज कैप मिलने की ज्यादा खुशी नहीं है, क्योंकि अभी इसका कोई मतलब नहीं है। हमने बहुत शानदार शुरुआत की लेकिन बाद में विकेट खोते चले गए। जरूरत इस बात की है कि हम अब देखें कि हमने विकेट किस तरह गंवाए। मैदान पर ओस थी। यहां हमें आपसे 40 या 45 रन की बजाए 80 या 85 रन चाहिए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery