Friday, 23rd May 2025

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72 अंक ऊपर

Tue, Apr 17, 2018 6:23 PM

मुंबई। मंगलवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39 अंक की बढ़त के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 86 अंकों की तेजी के साथ 34392 के स्तर पर और निफ्टी 17 चढ़कर 10546 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.30 फीसद और स्मॉलकैप में 0.46 पीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे है। जापान का निक्केई 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 21841 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 3099 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 30329 के स्तर पर, और कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 2452 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.87 फीसद की बढ़त के साथ 24573 के स्तर पर, नैस्डैक 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 2677 के स्तर पर और नैस्डैक 0.70 फीसद की बढ़त के साथ 7156 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

पीएसयू शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.25 फीसद), ऑटो (0.54 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.29 फीसद), एफएमसीजी (0.32 फीसद), मेटल (0.56 फीसद), फार्मा (0.26 फीसद) और रियल्टी (0.60 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

पावरग्रिड टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 30 हरे निशान में, 19 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, हिंडाल्को, एमएंडएम, अदानीपोर्ट्स और एनटीपीसी के शेयर्स में है। वहीं गिरावट इंफोसिस, विप्रो, एशियनपेंट, एक्सिस बैंक और ग्रासिम के शेयर्स में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery