Thursday, 22nd May 2025

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे बनाएगी सरकार, 12 घंटे में पहुंचे गुरुग्राम

Tue, Apr 17, 2018 6:04 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण कराया जाएगा। इस हाईवे पर एक लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके बनने के बाद कार से दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे के बजाए 12 घंटे में ही पूरा जाएगा।

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने चंबल एक्सप्रेसवे निर्माण की योजना के बारे में भी बात की। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। चंबल एक्सप्रेसवे से मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों को लाभ पहुंचेगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि गडकरी ने दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले नए हाईवे को विकसित किए जाने की घोषणा की है। इस योजना पर एक लाख कराड़ रुपये की लागत आएगी। अभी चल रही कुल दस परियोजनाओं पर 35,600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1450 किमी से घटकर 1250 किमी हो जाएगी। जिसके बाद यात्री महज 12 घंटे में इन शहरों में पहुंच सकेंगे। फिलहाद दिल्ली से मुंबई जाने के लिए 24 घंटे का समय लगता है।

गडकरी ने कहा कि दिसंबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा और यह अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। ये एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में राजीव चौक से शुरू होगा। ये एक्सप्रेस वे गुरुग्राम होते हुए दिल्ली से अलवर-सवाई माधोपुर-वडोदरा के रास्ते मुंबई तक जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery