धार। जिले के कुक्षी के पास निसरपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दो तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गई। मौके पर ही बाइक पर सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतकों के नाम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों उसे रोक ही नहीं पाए और टकरा गईं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
Comment Now