इंदौर। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को इंदौर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अच्छा काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके बाद वे इंदौर-भोपाल रेलखंड का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुई। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि इस देश को तेज रफ्तार ट्रेनों की जरूरत है। जब उनसे ट्रेनों के पटरी से उतरने की बात पर सवाल किया गया तो राज्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि बुलेट ट्रेन अलग है और सामान्य ट्रेन का परिचालन अलग तरीके से होता है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे ने वर्षभर अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत करने की परंपरा शुरू की है, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो।
गौतलब है कि रेलवे का 63वां राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह भोपाल में होने जा रहा है। इसमें 113 रेलकर्मी उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा देंगे। समारोह विधानसभा हाल में शाम 5 बजे से शुरू होगा। यह पहला मौका है जब भोपाल में यह समारोह हो रहा है।
रेलवे हर साल 10 से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय रेल सप्ताह मनाता है। इस दौरान एक बड़ा समारोह होता है, जिसमें रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार के लिए चुनते हैं। बीते साल यह समारोह रायपुर में में हुआ था।
Comment Now