स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित मोनिका इजारदार का हुआ सम्मान समाजसेवी संस्थाओं ने रायगढ़ की बेटी को बताया गौरव
Sat, Apr 14, 2018 11:28 PM
रायगढ़. शहर के बेटी मोनिका इजारदार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किये गए उत्कृष्ठ कार्यो के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 तारीख को बिहार के चंपारण जिले में सम्मान किया गया। उक्त सम्मान में पूरे भारत वर्ष से बुलाये गए 20 हजार स्वच्छ कर्मियों में 10 कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया जिसमें 1 मोनिका इजारदार भी रही जो कि इस जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।मोनिका इजारदार के इस उपलब्धि पर शहर के सामाजिक संस्थाओं अग्रसेन सेवा संघ,दिव्य शक्ति,लायनेस क्लब,इनर विल क्लब,प्रेस क्लब,गणमान्य नागरिकों व वार्ड वासियो द्वारा भी एक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के इस अवसर पर अग्रेसन सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने जिले की बेटी मोनिका को शुभकामनाये देते हुए कहा की मोनिका के पिता स्वर्गीय अनूप इजारदार जी उनके अच्छे मित्र रहे है,उनके अंदर भी काम करने का जुनून था, जिस काम को करने का बीड़ा उठा लेते उसे पूरा कर के ही छोड़ते,वही जुनून बिटिया मोनिका में भी है और आज इनकी यह उपलब्धि पूरे जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।दिव्य शक्ति की प्रमुख कविता बेरीवाल ने मोनिका के इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियां समाज के बीच एक संदेश लेकर स्वच्छता का अलख जगाने का कार्य करती है,निश्चित ही शहर की बेटी की यह उपलब्धि हम सब के लिए गौरव का विषय है। लायनेस क्लब की एरिया आफिसर अनिता कपूर ने प्रतीक चिन्ह भेट कर मोनिका को इस उपलब्धि पर आश्रीवाद देते हुए कहा कि आज मोनिका को सम्मानित करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है और मैं गौरवान्वित हूं कि मेरे शहर के बेटी ने भारत देश मे रायगढ़ जिले का नाम रौशन किया यह उपलब्धि सर्व समाज के लिए गौरव का विषय है। हमारा क्लब हमेशा मोनिका के साथ खड़ा होकर उनके संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए मदद करेगा।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मधु मित्तल ने भी मोनिका का सम्मान करते हुए कहा कि इस उपलब्धि की जितनी तारीफ की जाए कम है,यह हम सब के गौरव का विषय है,उनके द्वारा बधाई देते हुए कहा गया कि हमारे क्लब को जब भी स्वछता के विषय मे कुछ करने का मौका मिला हम आप का सहयोग व मार्गदर्शन लेगी और जब भी आप को हमारे क्लब की किसी भी सहयोग की आवस्यकता हो हम आप के साथ है।वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा ने भी सम्मान करते हुए मोनिका को आशिर्वाद दिया और कहा कि आप की यह उपलब्धि पूरे जिले की बेटियों के लिए एक मिशाल है,आप की उपलब्धि से अन्य को निश्चित ही कुछ करने का हौशला मिलेगा और हम सब का भी कर्तव्य है कि मोनिका के मेहनत को सम्मान करते हुए पूर्ण रूप से जिले में शौचालय का उपयोग कर इस उपलब्धि पर मोनिका का सम्मान करें। पत्रकार बिरादरी की तरफ से प्रेम मौर्य द्वारा भी मोनिका का सम्मान करते हुए आशिर्वाद दिया गया। सम्मान सभा को छेत्रीय पार्षद दीपक एक्का,एल्डरमेन मनीष शर्मा,अग्रसेन सेवा संघ के संजय अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए मोनिका इजारदार को आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर मोनिका इजारदार ने भी अपने अनुभवों से सब को अवगत कराते हुए बताया कि विगत 5 वर्षों से स्वच्छता के छेत्र में वह कार्य कर रही है। उसके द्वारा रायगड जिले सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में शौचालय के निर्माण व उपयोग पर लोगो को जागरूक करने हेतु कार्य किया गया है। आज हमारे सरकार के बजट का एक बहुत बड़ा भाग इस छेत्र में खर्च हो रहा है,उसके बाद नागरिकों में शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूकता नही आना चिंता का विषय है।

खुले में शौच की वजह से हर साल पूरे देश मे 3 लाख 20 हजार बच्चे मर रहे है। महिलाओ में विभिन्न बीमारियों का संचार हो रहा है,और खुले में शौच की वजह से बहु बेटियों के साथ कई दुर्धटनाये घट रही है। हम सब का प्रथम कर्तव्य है जहाँ हम रहते है सर्वप्रथम उस छेत्र को खुले में शौच से मुक्त कराए ताकि धीरे धीरे यह संदेह हर जगह फैले और हमारा देश खुले में शौच से मुख्त देश बने।आज मेरे लिए गौरव का विषय का है कि मेरे गाँव मे मेरा सम्मान किया जा रहा है और जिले में मुझे शौचालय वाली दीदी के नाम से जानी जाती हूं। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल,मनीष शर्मा व विजयपुर के युवाओ द्वारा किया गया था। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकमल पटेल प्रमोद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,नीलिमा शर्मा, अकरम खान, रमेश(गणेश रेडियो),राय सर, पिंकी गोयल, मनीषा अग्रवाल, अंजु शर्मा, शेखर देवांगन और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अशोक अग्रवाल व आभार प्रदर्शन रामदिन गुप्ता ने किया।
Comment Now