दुर्ग । दुर्ग विश्वविद्यालय अब हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। पूर्व मंत्री यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि सभा में सीएम डॉ. रमन सिंह ने यह घोषणा की।
गुरुवार को हरनाबांध स्थित मुक्तिधाम में यादव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमचंद यादव ने अपना पूरा जीवन सादगी से अजातशत्रु की तरह जिया। उनका जीवन सहज, सरल और सादगी से परिपूर्ण रहा।
आने वाली पीढ़ी हेमचंद यादव के विचारों को जाने, इसे ध्यान में रखते हुए दुर्ग विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित प्रदेश के कई मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comment Now