कोलंबो। श्रीलंका में छह मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। कुछ दिनों पहले इन्होंने संयुक्त विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ मतदान किया था। ये सभी मंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन की पार्टी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के हैं। एसएलएफपी विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में घटक है।
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा, सामाजिक अधिकारिता एवं कल्याण मंत्री एसबी दिसानायके, आपदा प्रबंधन मंत्री अनुरा प्रियदर्शना यापा, श्रम मंत्री जॉन सेनेवीरत्ने, विज्ञान, तकनीक एवं अनुसंधान मंत्री सुशील प्रेमजयंता और कौशल विकास एवं रोजगार प्रशिक्षण मंत्री चंदीमा वीराक्कोडि शामिल हैं।
यापा ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ मतदान करने बाद कैबिनेट में बने रहना नैतिक नहीं है। इससे पहले बुधवार को एसएलएफपी के 10 राज्य और उप मंत्रियों ने पद छोड़ दिया था। इन सभी ने भी विक्रमसिंघे के खिलाफ मतदान किया था। राष्ट्रपति सिरीसेन ने सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये 16 सांसद सरकार में नहीं रहेंगे लेकिन सिरीसेन को समर्थन देना जारी रखेंगे।
Comment Now