Sunday, 25th May 2025

कॉमनवेल्थ गेम्स: देश के सबसे युवा गोल्ड मेडलिस्ट बने 15 साल के अनीस, शूटिंग में आज 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज

Fri, Apr 13, 2018 6:02 PM

- भारत गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 35 मेडल जीत कर तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा 15 मेडल शूटिंग में जीते हैं।

- अनीस से पहले सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड 16 साल की मनु भाकर के नाम था।

गोल्ड कोस्ट.कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को 15 साल के शूटर अनीस भानवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। वे सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने वाले भारतीय एथलीट बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड 16 साल की मनु भाकर के नाम था। उन्होंने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता था। भानवाला से पहले शुक्रवार को ही तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में गोल्ड और अंजुम मौदगिल ने सिल्वर जीता। इसके अलावा बॉक्सर नमन तोमर ने 91 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। भारत के अब 35 मेडल हो गए हैं। इनमें 16 गोल्ड हैं। भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उसने सबसे ज्यादा 15 मेडल शूटिंग में ही जीते हैं।

अनीस ने बनाया कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल

स्टेज-1: स्कोर 13 अंक

स्टेज-2 एलिमिनेशन: पांच राउंड में 17 अंक।

कुल अंक: 30 अंक। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड चैपमैन के नाम था। उन्होंने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 23 अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था।

- इस कैटेगरी का सिल्वर ऑस्ट्रेलिया के सर्गेई एवेलस्की (28 अंक) और ब्रॉन्ज मेडल इंग्लैंड के सैम गोविन (17 अंक) ने जीता।

तेजस्विनी ने बनाया कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड

- तेजस्विनी ने फाइनल में नीलिंग (152.4), प्रोन (310.1) और स्टैंडिंग (एलिमिनेशन) मिलाकर कुल 457.9 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह (457.9 अंक) कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिंगापुर की शियांग वेई जेस्मिन सेर के नाम था। उन्होंने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 449.1 अंक हासिल किए थे।

- अंजुम मौदगिल ने नीलिंग (151.9), प्रोन (308) और स्टैंडिंग (एलिमिनेशन) मिलाकर 455.7 अंक हासिल किए। उन्होंने सिल्वर जीता। 
- स्कॉटलैंड की सियोनैड मैकिन्टोश ने नीलिंग (150.2), प्रोन (304.7) और स्टैंडिंग (एलिमिनेशन) मिलाकर 444.6 अंक हासिल किए और अपने देश के लिए ब्रॉन्ज जीता।

तेजस्विनी ने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भी जीता था सिल्वर
- तेजस्विनी ने 2010 म्यूनिख (जर्मनी) वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन में गोल्ड जीता था। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।
- तेजस्विनी ने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर, पेयर्स 50 मीटर राइफल प्रोन में ब्रॉन्ज, पेयर्स 50 मीटर 3 राइफल पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता था। 
- वह 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल और पेयर्स 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
- 37 साल की तेजस्विनी गोल्ड कोस्ट गए भारतीय शूटरों के दल में सबसे उम्रदराज महिला हैं।

बॉक्सिंग : नमन तोमर को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष, अमित, गौरव, मनीष फाइनल में पहुंचे

- नमन तोमर 91 किग्रा कैटेगरी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसन व्हेटले से 0-4 के अंतर से हार गए। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

- इससे पहले अमित कुमार ने 46-49 किग्रा कैटेगरी के सेमीफाइनल में यूगांडा के जुमा मिआरो को 5-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। अब 14 अप्रैल को फाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड के गलाल याफाई के साथ होगा।

- अमित ने 2017 हैम्बर्ग (जर्मनी) वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 49 किग्रा कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल खेला था। 
- गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा कैटेगरी के सेमीफाइनल में श्रीलंका के एमवी इशान बंडारा को 4-0 से हराया। अब 14 अप्रैल को गौरव का मुकाबला नॉर्दन आयरलैंड के ब्रेंडन इरविन से होगा। 
- मनीष कौशिक ने 60 किग्रा कैटेगरी के सेमीफाइनल में नॉर्दन आयरलैंड के जेम्स मैकगिववेरन को 4-1 से हराया। अब 14 अप्रैल को उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हैरी गारसीडे से होगा।


बैडमिंटन: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे
- वूमेन्स सिंगल्स में साइना नेहवाल ने कनाडा की रसेल होंडेरिक को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

- मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर के जिन री रेयान एनग को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 
- वूमेन्स डबल्स में एन सिक्की रेड्‌डी और अश्विनी पोनप्पा ने श्रीलंका की ए हसीन और बी मौदुशिखा दिलरुकशी को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
- मेन्स डबल्स में सात्विक रंकीरेड्‌डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्‌टी ने मलेशिया के चान पेंग सून और हुआत सून गोह की जोड़ी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टेबल टेनिस : मनिका और मौमा वूमेन्स डबल्स के फाइनल में पहुंचीं
- मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी टेबल टेनिस में वूमेन्स डबल्स के फाइनल में पहुंच गई। 
- मनिका और मौमा ने सेमीफाइनल में मलेशिया की यिंग हो और कारिन लेन की जोड़ी को 3-0 (11-4, 11-6, 11-5) से हराया। 
- अब फाइनल में मनिका और मौका का मुकाबला सिंगापुर की तियानवेई फेंग और मेंगयू यू से होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery