यही वो वक्त था जब पिछले साल 'बाहुबली 2' की भारत में जबरदस्त चर्चा थी। यह फिल्म अब फिर चर्चा में आई है और कारण है इसका जापान में रिलीज होना।
जापान में इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 100 दिन हो गए हैं। कमाई के मामले में यह वहां कमाल दिखाने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है। इसने हाल ही में तीसरे नंबर से श्रीदेवी की 'इंग्लिश विंग्लिश' को बेदखल किया है।
यहां पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म रजनीकांत की 'मुथु' है। 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 1.6 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और यह छह महीने तक वहां सिनेमाघरों में रही थी।
दूसरे नंबर पर आमिर खान की '3 इडियट्स' थी जिसे 1.48 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी और यह भी लगभग 180 दिन तक वहां चली थी।
अब 'बाहुबली 2' की कमाई जापान में 1.3 मिलियन डॉलर है, 'इंग्लिश विंग्लिश' की 1.2 मिलियन डॉलर थी।
बता दें कि 'बजरंगी भाईजान', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'दंगल' ने चीन में कमाई का परचम लहराया। अब बारी है भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' की आने वाली है। कोई आश्चर्य नहीं कि ये फिल्म चीन में भी जबरदस्त कमाई करे। कहा जा रहा है कि वहां के सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में दिक्कत हो रही थी। अभी भी रिलीज डेट तय नहीं हुई है लेकिन यह रिलीज को जा रही है, ये पक्का है।
बता दें कि 'दंगल' ने लगभग 1200 करोड़ का बिज़नेस चीन में किया था। वहीं, आमिर की पिछली रिलीज़ 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में 43.35 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
Comment Now